बघेल का रमन पर वार : मुझसे ज्यादा सुरक्षा उनके पास, नहीं चाहिए तो लिखकर दे दें कि नहीं चाहिए...
मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने सुरक्षा को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए पूर्व सीएम पर निशाना साधा है।;
रायपुर। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने सुरक्षा को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साधा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा है। वहीं डॉ. सिंह ने भी मुख्यमंत्री के एक ट्वीट पर तंज कसा है।
बता दें कि पिछले दिनों जब भूपेश बघेल गिरफ्तार किए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए जा रहे थे, तो उस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें बीच सड़क पर रोक लिया। इस पर श्री बघेल ने कहा था कि वो नक्सल इलाकों से आते हैं, उन्हे जेड प्लस की सुरक्षा है। मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर तंज कसते हुए पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने कहा था कि छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिये, छत्तीसगढ़ अब नक्सल प्रभावित जिला नहीं है।
मुख्यमंत्री बघेल ने दिया जवाब
डॉ. सिंह के ट्वीट पर मुख्यमंत्री बघेल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे रास्ते में रोक दिया गया, भीड़ भाड़ वाली जगह में…मैंने बोला कि मैं नक्सल प्रभावित राज्य से आता हूं, मुझे जेड प्लस की सुरक्षा है। मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं, मैं नहीं चाहता कि मेरी सुरक्षा रहे, मैं बुलेट प्रूफ गाड़ी में भी नहीं चढ़ना चाहता। लेकिन बाध्यता है, रमन सिंह उसमें ट्वीट कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ बदनाम…छत्तीसगढ़ के 4 ब्लाक से 14 जिला करने में आप ही का हाथ था, और आपको लगता है कि कोई बात नहीं है, तो मुझसे से भी ज्यादा सुरक्षा आपके पास है। आप हटा दो, लिखकर दे दो कि मुझे जरूरत नहीं है। मेरे से ज्यादा सुरक्षा उनके भूतपूर्व मुख्यमंत्री के, हटा ले उसको।