बजा सोनल की हुनर का डंका : आल इंडिया काम्पीटीशन में सराही गई सोनल की पेंटिंग, ऑर्ट पेंटिंग मैगज़ीन में प्रकाशित भी होगी
इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 9,813 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें पहले 100 में चयन होने के बाद पुनः टाप टेन के लिये प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें सोनल को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।;
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रहने वाली सोनल वर्मा "हेस टेग कलाकार आर्ट्स एंड पेंटिंग" आल इंडिया प्रतियोगिता में टाप टेन में पहुंच गईं। उनको सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 9,813 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमे पहले 100 मे चयन होने के बाद पुनः टाप टेन के लिये प्रतियोगिता हुई थी। जिसमे सोनल को सातवां स्थान प्राप्त हुआ।
पेंटिंग मैगज़ीन में प्रकाशित होग
सोनल वर्मा ने बताया कि, काम्पिटिशन बहुत टफ था पर उनका प्रयास और मेहनत रंग लाया। प्रतियोगिता पेंसिल आर्ट्स एवं आयल पेंटिंग पर आधारित थी। जिसमें मैने आयल पेंटिंग से पटचित्र ओडिशा आर्ट, श्री कृष्णा राधा, मीरा बाई और पेंसिल आर्ट्स से चिड़िया जो मछली को मुंह मे दबाई थी उसका चित्र बनाया था। आगे उन्होंने बताया कि, उन्हें बचपन से ही पेंटिंग करने का शौक था और उनकी मम्मी भी घर पर पेंटिंग करती है। उनके साथ उन्होंने पेंटिंग करना सीखा है साथ ही प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से भी मार्गदर्शन मिलता है। जिसमें अभी मैं पाँचवे वर्ष में हुँ और यही शौक आज इतनी बडी़ कामयाबी दिलायेगा यह विचार भी नही किया था। और ये पेंटिंग अगले महीने ऑर्ट पेंटिंग मैगज़ीन में प्रकाशित होगा।
मित्रों ने ख़ुशी ज़ाहिर कर सोनल को बधाई दी
सोनल वर्मा का कहना है कि, इसमे मेरी मम्मी श्रीमती अनिता वर्मा, पापा कृष्णकुमार और मेरे पति हेमन्त मोनू वर्मा के साथ मेरी सास, ससुर श्रीमति भारती और श्री रोमनाथ वर्मा की बड़ी भूमिका रही है। जिन्होंने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया और उनके आशीर्वाद से आज इस शिखर पर पहुंची हूं। उनकी इस कामयाबी पर उनके परिजनों, मित्रो ने ख़ुशी ज़ाहिर कर उसे बधाई व शुभकामनाएँ दी।