VIDEO: ब्रेकिंग न्यूज: बजरंगियों और शिवसैनिकों ने पकड़ी गायों से भरी गाड़ी, दो तस्करों को भी दबोचा
शिव सैनिक और बजरंग दल के सदस्यों ने 22 मवेशियों संग 2 तस्करों को धर दबोचा है। ये तस्कर गायों को गाड़ी में भरकर छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्य ले जा रहे थे। पढ़िये पूरी खबर-;
जगदलपुर। जगदलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। शिव सैनिक और बजरंग दल के सदस्यों ने 22 मवेशियों संग 2 तस्करों को धर दबोचा है। ये तस्कर गायों को गाड़ी में भर कर छत्तीसगढ़ से दूसरे शहर ले जा रहे थे। मामला परपा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुछ लोग गायों को गाड़ी में भर उसे दूसरे शहर से जा रहे थे। इस बात की खबर मुखबिरो से गो तस्करी की सूचना मिली जिसके बाद शिव सैनिक और बजरंग दल के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मौके पर पहुंचकर 2 तस्करों संग 22 मवेशियों को धर दबोचा है। बिलोरी सरपंच पांच और ग्रामीणों ने तस्करों से पूछताछ की थी लेकिन सच न बताने पर उन्होनें तस्कारों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है। मामला परपा पुलिस थाना क्षेत्र का है। देखिये वीडियो-