बलौदाबाजार : कोरंटाइन सेंटर में जमकर हंगामा, घटिया खाने के कारण मजदूर आक्रोशित
हंगामा इतना ज्यादा है कि तहसीलदार को मौके पर पहुंचना पड़ा है। पढ़िए खबर-;
बलौदा बाजार। कसडोल के एक कोरंटाइन सेंटर में रखे गए मजदूर घर जाने के लिए हंगामा कर रहे हैं। हंगामा इतना ज्यादा है कि तहसीलदार को मौके पर पहुंचना पड़ा है।
जानकारी मिली है कि कोरंटाइन सेंटर में उन्हें घटिया भोजन दिया जा रहा है, जिसके कारण वे परेशान हैं। इसीलिए वे कोरंटाइन सेंटर छोड़कर घर जाना चाहते हैं।
अभी तक जानकारी मिली है कि तहसीलदार मौके पर मौजूद हैं और मजदूरों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही, वहां की व्यवस्था दुरूस्त करने की कोशिश भी की जा रही है।
आपको बता दें कि इस कोरंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को रखा गया है। एक स्कूल को यहां कोरंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है। उन्हें यहां 22 दिन पूरे हो गए हैं। देखिए घटना स्थल का एक वीडियो-