बलरामपुर : कांग्रेस के प्रभारी सचिव के सामने कार्यकर्ताओं में जमकर तनातनी, घटना का वीडियो वायरल

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान हुई तनातनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह तनातनी हाथापाई या झड़प में तब्दील होती, इससे पहले प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने मामले को शांत कराया। नीचे विस्तार से-;

Update: 2021-10-21 12:10 GMT

बलरामपुर। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान कार्यकर्ता में नाराजगी देखी गई। सत्ता और संगठन में बीच अनबन की साफ तस्वीर बैठक में देखने को मिली। छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का के सामने ही विधायकों के खिलाफ नाराजगी उभरकर सामने आई। प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने मामले को शांत कराया। घटना का वीडियो वायरल हुआ है।

जानकारी मिली है कि बलरामपुर जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आज आहूत की गई थी, जहां छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का भी मौजूद थे। इसी बीच कार्यकर्ताओं में विधायकों के प्रति नाराजगी साफ तौर पर उभरकर सामने आई है। देखिए वीडियो-

Tags:    

Similar News