Bank Robbery : डकैतों की बाइक लावारिस हालत में मिली, नंबर भी आधा-अधूरा

इस ग्रीन कलर की बाइक के आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों की ग्रीन होंडा डिलक्स बाइक बीच रास्ते में छोड़कर निकल लिए...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-09-19 11:20 GMT

अमित गुप्ता/रायगढ़- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। पुलिस को यह बाइक खरसियां ब्लॉक के बनझर काशी चुवा गांव के बीच मिली है। इस ग्रीन कलर की बाइक के आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों की ग्रीन होंडा डिलक्स बाइक बीच रास्ते में छोड़कर निकल लिए, इस बाइक का नंबर सीजी HAR 9489 है।

दरअसल, एक्सिस बैंक (Axis Bank) में डकैतों ने 7 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया है। गार्ड के होते हुए भी डकैत बैंक के अंदर घुसे तो घुसे कैसे...आपको बता दें, डकैत अलग-अलग बाइक में आए हुए थे। डकैतों ने बैंक खुलते ही गार्ड को धक्का देकर बैंक के अंदर प्रवेश किया और बैंक में मौजूद ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया। एक डकैत ने पिस्तौल निकाल कर बैंक मैनेजर से लॉकर की चाबी ली। मना करने पर जांघ में चाकू से दो बार वार कर दिया। मैनेजर को घायल करने के बाद डकैतों ने चाबी ली और लॉकर से गोल्ड और कैश लेकर फरार हो गए।

तीन एयरबैग में पैसे लेकर फरार...

डकैतों ने तीन बड़े एयरबैग में रकम और गोल्ड को भरा था। इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में डकैत एक बाइक में तीन एयरबैग लेकर फरार होते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डकैतों की तस्वीर को वायरल किया है। डकैत वारदात के बाद ढिमरापुर रोड से फरार हुए हैं। पुलिस ने घटना के बाद आसपास के सभी थानों में अलर्ट जारी जारी कर दिया है। रायगढ़ सहित जशपुर, शक्ति, कोरबा और उड़ीसा पुलिस को भी आरोपियों के हुलिए के आधार पर नाकेबंदी के निर्देश दिए गए हैं।

जांच के लिए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया...

घटना के बाद डीआईजी रामगोपाल गर्ग एसपी सदानंद कुमार, साइबर सेल और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची हुई है। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। अब तक रॉबरी में की गई रकम की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन डकैती 7 करोड़ रुपए से भी अधिक की है। जिसमें कैश के साथ-साथ बैंक की तिजोरी में रखा गोल्ड भी शामिल है। एसपी ने पुष्टि की है की घटना में लगभग 5 से 6 लोग शामिल थे। जिसमें तीन लोग बैंक के अंदर थे जबकि बाकी के लोग बाहर से रेकी कर रहे थे। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है। डीआईजी ने जांच के लिए 6 अलग-अलग टीम बनाई है।

Tags:    

Similar News