बसन्तोत्सव: नेत्रहीन विद्यालय में पूर्व छात्रों ने करवाया सरस्वती पूजन का आयोजन, हर शनिवार होता है रामचरित मानस का पाठ
नेत्रहीन विद्यालय में माँ सरस्वती की पूजा कर ॐ नमः शिवाय का 24 घण्टे जाप करवाया गया। बता दें कि विद्यालय के पूर्व छात्रों ने यह आयोजन करवाया था। पढ़िए पूरी खबर....;
रविकान्त सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जगह-जगह माँ सरस्वती की आराधना की गई। इस दौरान मनेन्द्रगण के आमखेरवा स्थित नेत्रहीन विद्यालय में माँ सरस्वती की पूजा कर ॐ नमः शिवाय का 24 घण्टे जाप करवाया गया। इसमें खास बात यह है कि यह आयोजन नेत्रहीन विद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने खर्चे से करवाया। इस विद्यालय के पूर्व छात्र आज सरकारी नौकरी में है, कोई प्रदेश से बाहर गुड़गांव में, तो कोई प्रदेश के जांजगीर चंपा में, तो कोई बिलासपुर में सरकारी जॉब में है। वहीँ कई छात्र किसानी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ़ में लंबे समय से नेत्रहीन विद्यालय का संचालन हो रहा है। यहां पर छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के बच्चे भी पढ़ाई करते हैं। यहां के एक दर्जन से ज्यादा छात्र आज सरकारी और प्राइवेट जॉब में है। वहीं यहां पढ़ने वाले छात्र भक्ति-भाव से भी जुड़ाव रखते हैं। विद्यालय में हर शनिवार सभी बच्चे रामचरित मानस का पाठ भी करते हैं।