हमले पर भड़के बस्तरिहा आदिवासी : 5 को जिला मुख्यालय बंद का किया आह्वान, गिरफ्तार आदिवासी नेताओं की रिहाई की मांग की
सर्व आदिवासी समाज ने गुरुवार को बस्तर बन्द का आह्वान किया है। समाज ने नारायणपुर जिले में आदिवासी के ऊपर हुए हमले को लेकर बन्द का आह्वान किया है। पढ़िए पूरी खबर...;
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण मसले पर बस्तरिहा आदिवासी भड़क गए हैं। सर्व आदिवासी समाज ने गुरुवार को बस्तर बन्द का आह्वान किया है। समाज ने नारायणपुर जिले में आदिवासी के ऊपर हुए हमले को लेकर बन्द का आह्वान किया है। साथ ही पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आदिवासी नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे हैं। सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष ने बताया कि किसी राजनीतिक पार्टी का सिम्बल लगाकर बदनाम किया जा रहा है। हम इसका विरोध करते हैं। साथ ही नारायणपुर में हुए बवाल में जागरूक आदिवासी नेता की रिहाई की मांग कर रहे हैं। देखिए वीडियो-