शहर में घूमने निकले भालू : देखिए कैसे गाय को डरा रहे, हमले की भी कोशिश की...

रविवार को सुबह-सुबह शहर की सड़क पर दो भालू घूम रहे थे। इस दौरान जमातखाना के पास भालुओं को गाय को डराते हुए देखा गया है। दोनों भालू गाय पर...पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-06-04 10:33 GMT

टोकेश्वर साहू/कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जामवंत योजना फेल हो गई। यहां रोजना शहर की सड़कों पर भालू घूम रहे हैं। इससे विभागीय लापरवाही उजागर हो रही है। वहीं रिहाईशी इलाकों में लगातार भालुओं की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

लोगों में दहशत

दरअसल, रविवार को सुबह-सुबह शहर की सड़क पर दो भालू घूम रहे थे। इस दौरान जमातखाना के पास भालुओं को गाय को डराते हुए देखा गया है। दोनों भालू गाय पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं कुछ लोगों ने भालुओं के इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया है, जो अब वायरल हो रहा है। आक्रामक भालू का वीडियो देख लोगों में दहशत का माहौल है। देखिए वीडियो-


Tags:    

Similar News