बेमेतरा की युवती दिल्ली में बेची गई, पुलिस की रेस्क्यू में धोखेबाज प्रेमी और खरीदार भी पकड़ाए
#HumanTrafficking : एक युवक ने युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी (Marriage) का प्रलोभन देकर दोस्त के साथ भगा ले गया। 15 दिनों तक शारीरिक शोषण करता रहा, मन भर गया तो डेढ़ लाख रुपये लेकर किसी और से शादी करा दी। अब पुलिस ने उस युवक को, उसके दोस्त (Freind) को और युवती का सौदा करके शादी करने वाले यूपी (UttarPradesh) के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर-;
बेमेतरा। बेमेतरा थाना क्षेत्र के प्रकाश विश्वकर्मा (Prakash Vishwakarma) ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए एक युवती से दोस्ती की, फिर उसे प्रेमजाल में फंसाया। युवती को शादी का प्रलोभन दिया, फिर अपने दोस्त राजू गिरी (Raju Giri) के साथ मिलकर 21 फरवरी को युवती को उसके घर से भगा ले गया।
प्रकाश और उसका दोस्त युवती को बेमेतरा (Bemetara) से भगाकर रायपुर (Raipur) होते हुए मेरठ (Merut) और उनके बाद दिल्ली (Delhi) ले गए। वहां प्रकाश विश्वकर्मा के द्वारा युवती को शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध (Physical Relation) बनाया। जब युवती से मन भर गया तो दोस्त के साथ मिलकर युवती को बुलंदशहर (BulandShahar) के गजेंद्र चौधरी (Gajendra Choudhary) के पास ड़ेढ़ लाख रुपए में बेच दी और 15 मार्च 2021 को गजेन्द्र के साथ शादी करा दी।
इधर, बेमेतरा में युवती के परिजनों ने युवती की खोजबीन शुरू की। आसपास में कुछ भी पता नहीं चला, तो पुलिस (Police) को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने पूरी पड़ताल की। युवती और उसके संपर्कों के बारे में पतासाजी की गई, उसके लोकेशन पता लगाए गए गए। बेमेतरा पुलिस (Bemetara Police) की टीम ने एक मिशन (Mission) की तरह इस पर काम करते हुए आखिर युवती तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर ली। जैसे ही पुलिस वहां तक पहुंची, तो फिर पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में भी कामयाबी मिल ही गई। पीड़ित युवती का रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया है। उसे पुलिस ने उसके परिवार को सौंप दिया है।