Bhanupratappur By Election : कल तय होगा कांग्रेस प्रत्याशी, पुनिया-सीएम की मौजूदगी में होगी बैठक, छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर सियासत पर क्या बोले पुनिया... पढ़िए...

आईएनएच से दिल्ली में हुई चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि भानुप्रतापपुर चुनाव के लिए कल राजधानी के राजीव भवन में बैठक रखी गई है। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए वे आज शाम 7.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे।;

Update: 2022-11-07 07:41 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव की सभी दलों के शीर्ष नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर कांग्रेस की बैठक कल होगी, जिसमें कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मौजूदगी में प्रत्याशी का नाम तय किया जाएगा। बैठक राजधानी के राजीव भवन में होगी।

आईएनएच से दिल्ली में हुई चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि भानुप्रतापपुर चुनाव के लिए कल राजधानी के राजीव भवन में बैठक रखी गई है। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए वे आज शाम 7.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। बैठक में उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का नाम तय होगा। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी । रायपुर दौरे पर मैं आज जा रहा हूं, कल होने वाली कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में राज्य स्तर पर प्रत्याशी के नाम तय कर लिया जाएगा। इस बैठक में बस्तर से पार्टी के सभी नेता शामिल होंगे।

शराब नीति की समिति में भाजपा भी शामिल है

छत्तीसगढ़ सरकार शराब नीति को लेकर गंभीर है और शराबबंदी को लेकर कमेटी बनाई गई है। समिति में बीजेपी को भी शामिल किया गया है, लेकिन भाजपा ने बायकाट किया है। भारतीय जनता पार्टी का सहयोग इस मसले पर सरकार के साथ दिखाई नहीं दे रहा है। छत्तीसगढ़ में घोषणा पत्र 5 साल के लिए जारी किया गया था। सभी वादे पूरे किए जा रहे हैं ।

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने के लिए बीजेपी धन्यावाद दे

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को लेकर बीजेपी सह प्रभारी नितिन नवीन कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, तो हमारा सौभाग्य है । छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिए जाने पर बीजेपी को भी सरकार का धन्यवाद करना चाहिए, लेकिन वह छत्तीसगढ़ महतारी के अस्तित्व को ही नकारने की कोशिश कर रहे हैं, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

Tags:    

Similar News