Bhet Mulakat : सीएम युवाओं से करेंगे भेंट मुलाकात, संकल्प शिविर में होंगे शामिल...
सीएम बघेल दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रहने वाले हैं। इस दौरान युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे और संकल्प शिविर में भी शामिल होंगे...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रहने वाले हैं। सुबह 11.15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से बस्तर के लिए रवाना हो जाएंगे। सबसे पहले धरमपुरा में स्थित शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज मैदान में युवाओं से भेंट मुलाकात (Bhet Mulakat) करेंगे। इसी वक्त युवाओं से ''गढ़बो नवा छत्तीसगढ़'' के बारे में अहम चर्चा की जाएगी। इसके बाद दोपहर 3.10 बजे तक बस्तर के संकल्प शिविर में शिरकत करेंगे। सीएम बघेल यहां पर कार्यकर्ताओं को माइक्रो बूथ मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देने वाले हैं। शाम 7 बजे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम जगदलपुर के सर्किट हाउस में करेंगे।