मारकंडेश्वर महादेव मंदिर का हुआ भूमिपूजन

रायपुर: मारकंडेश्वर महादेव मंदिर का भूमिपूजन पदमशाली समाज भवन परिसर भाटागांव में हुआ।;

Update: 2022-12-11 00:17 GMT

रायपुर: मारकंडेश्वर महादेव मंदिर का भूमिपूजन पदमशाली समाज भवन परिसर भाटागांव में हुआ। भूमिपूजन में विशेष अतिथि अभयानंद सरस्वती महाराज और संतोष बोदुन थे। भूमिपूजन पराग बोधन, ममता बोदून ने किया। समाज के रायपुर क्षेत्र केे अध्यक्ष गोपाल परसावार ने बताया कि मारकंडेश्वर महादेव मंदिर 51 फीट ऊंचा बनेगा। इसमें मार्कडेय ऋषि,शंकर भगवान,अंबे देवी की स्थापना की जाएगी। मंदिर का निर्माण जुलाई 2023 तक पूरा होगा। इस अवसर पर दीपक बिटुरवार सहित समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

Tags: