हरिभूमि डाट काम की खबर पर बड़ी कार्यवाही : छत्तीसगढ़ हाइड्रो पावर लिमिटेड की जांच करने पहुंची अफसरों की टीम

छत्तीसगढ़ हाइड्रो पावर प्लांट कंपनी के द्वारा अंधाधुंध पेड़ो की कटाई सहित रेणु नदी और समीपस्थ जंगलों से बड़े-बड़े पत्थरों को निकलवाकर खुद के स्थापित किये गये क्रशर मशीन से छोटे स्टोन तैयार कर स्वयं के उपयोग के साथ-साथ अन्यंत्र को भेजने को लेकर "हरिभूमि" ने प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित किया गया था। पढ़िए पूरी खबर..;

Update: 2022-10-12 12:27 GMT

कमलजीत सिंह गिल-भैयाथान। छत्तीसगढ़ में विकासखण्ड भैयाथान के समीपस्थ ग्राम पासल में छत्तीसगढ़ हाइड्रो पावर लिमिटेड के द्वारा करोङो की लागत से निर्माण कराई जा रही विधुतताप परियोजना में एनजीटी नियमों को दरकिनार करने और कंपनी के द्वारा अंधाधुंध पेड़ो की कटाई सहित रेणु नदी और समीपस्थ जंगलों से बड़े-बड़े पत्थरों को निकलवाकर खुद के स्थापित किये गये क्रशर मशीन से छोटे स्टोन तैयार कर स्वयं के उपयोग के साथ-साथ अन्यंत्र को भेजने को लेकर "हरिभूमि" ने प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित किया गया था।

 



 


संतोषजनक दस्तावेज उपलब्ध नहीं

वहीं, खबर प्रकाशन के बाद जिले के कलेक्टर इफ्फत आरा ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व और खनिज विभाग की सयुंक्त टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई। टीम ने छत्तीसगढ़ हाइड्रो पावर प्लांट के निर्माणधीन स्थल पर जाकर उक्त विषयों पर बारिकी से जांच की और कंपनी के कर्मचारियों को दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा परंतु कंपनी के द्वारा जांच टीम को संतोषजनक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया।

सम्पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराने कहा

इस मामले को लेकर जांच टीम ने नाराजगी जाहिर करते हुए तीन दिन के भीतर सम्पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है। इस दौरान एसडीएम सागर सिंह, खनि निरीक्षक नेहा टंडन, तहसीलदार ओपी सिंह, पटवारी रामाधार यादव उपस्थित थे।

  

   


Tags:    

Similar News