बड़ी कार्रवाई : रेत खनन रोकने बारिश में बाइक पर निकली टीम, चेन माउंटेन मशीन सहित 18 हाइवा जब्त...
खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महानदी के खट्टी से रेत खदान करते हुए चेन माउंटेन मशीन सहित 18 हाइवा जब्त की है। दरअसल, 15 जून से सरकार ने रेत खनन पर प्रतिबंध लगा रखा है। जिसके बाद भी लगातार रेत खनन किया जा रहा है। देखिये वीडियो-;
धमतरी। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अवैध रेत खनन किये जा रहे है। जिसको रोकने के लिए खनिज विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं धमतरी में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महानदी के खट्टी से रेत खदान करते हुए चेन माउंटेन मशीन सहित 18 हाइवा जब्त की है। दरअसल, 15 जून से सरकार ने रेत खनन पर प्रतिबंध लगा रखा है। जिसके बाद भी लगातार रेत खनन किया जा रहा है। बारिश के मौसम में भी खनिज विभाग की टीम रेत खनन रोकने के लिए बाइक में सवार होकर छापेमार कार्रवाई कर रेत चोरों को पकड़ रही है।