बिग ब्रेकिंग: कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप... कहा- IB के लोग बस्तर के नेताओं को धमका रहे, भाजपा के खिलाफ प्रचार नहीं करने की दे रहे चेतावनी
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने IB पर बड़ा आरोप या कहें अत्यन्त गंभीर आरोप लगाया है।
मंडावी ने कहा कि IB के लोग बस्तर के कांग्रेस नेताओं को फोन कर रहे हैं। भाजपा के खिलाफ प्रचार न करने की धमकी दे रहे हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस संबंध में जानकारी दी है।
बीजापुर विधायक ने कहा कि बस्तर में जनाधार खोने से भाजपा डरी हुई है। इसलिए केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराने की कोशिश कर रही है। विक्रम मंडावी ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखूंगा।