Big Breaking : कोयला खदान में भीषण आग, नियंत्रण की कोशिशें अब तक नाकाम
इस इलाके में आग की लपटें कुछ ज्यादा ही देखी गयी है, खुली कोयला खदान में 9 बजे से आग लगी है। पढ़िए पूरी खबर-;
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया में चिरमिरी के ओपन कास्ट माइंस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि खुली कोयला खदान में आग लगी है। आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस इलाके में अक्सर आग लग जाती है, अक्सर यहां धुंआ उठता रहता है। आज इस इलाके में आग की लपटें कुछ ज्यादा ही देखी गयी है। खुली कोयला खदान में 9 बजे से आग लगी है। खबर लिखने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।