VIDEO:तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर बड़ी मुठभेड़: चार महिलाओं समेत 6 नक्सली मारे गए

पेसलपाडु के जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर। 6 नक्सलियों के शव बरामद। मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। ग्रेहाउंड के जवान ऑपरेशन में निकले थे। इस दौरान यह मुठभेड़ हो गई। मौके से कई हथियार बरामद। सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी। पढ़िए पूरी ख़बर..;

Update: 2021-12-27 05:26 GMT

किस्टारम मुड़भेड़ अपडेट:6 नक्सलियों के शव सुकमा जिला मुख्यालय लाए जा रहें हैं, मारे गए नक्सलियों में 4 महिला नक्सली व 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं। मौके से 4 रॉकेट लांचर, 2 थ्री नॉट थ्री राइफल, 3 भरमार सहित भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री भी बरामद हुआ है। बीहड़ो से ट्रेक्टरों से निकाले गए नक्सलियों के शव, ऑपरेशन से लौम्प वापस लौटे सभी जवान..

सुकमा: तेलंगाना छत्तीसगढ़ सीमा पर पेसलपाडु के जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई है वहां से 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, रविवार रात को किस्टारम डीआरजी, तेलांगना की ग्रे-हाउंड्स फ़ोर्स, सीआरपीएफ 141 बटालियन व कोथागुडम जिला बल संयुक्त आपरेशन में निकली थी। सोमवार सुबह 7 बजे पेसालापाडू के जंगल मे नक्सलियों के साथ जबरदस्त मुड़भेड़ हुई, जिसमें 6 नक्सली मारे गए। देखिए वीडियो..

सुकमा SP सुनील शर्मा का एक्सक्लूसिव बयान:



Delete Edit






Tags: