बिग ब्रेकिंग : सड़क निर्माण में लगी हाइवा में नक्सलियों ने लगाई आग, जलकर खाक
नक्सलियों ने किस्टाराम के धर्मापेंटा के पास हाइवा में आगज़नी की। सूचना के बाद मौक़े के लिए पुलिस बल को गया रवाना किया है। बताया रहा है कि हाइवा को सड़क निर्माण के लिए मैटेरियल ले जाने के लिए लगाया गया था। पढ़िये-;
सुकमा। जिले में सड़क निर्माण में लगी वाहन में नक्सलियों ने आग लगा दी। वाहन में भीषण आग लगाने से वाहन जलकर खाक हो गया। नक्सलियों ने किस्टाराम के धर्मापेंटा के पास हाइवा में आगज़नी की। सूचना के बाद मौक़े के लिए पुलिस बल को गया रवाना किया है। बताया रहा है कि हाइवा को सड़क निर्माण के लिए मैटेरियल ले जाने के लिए लगाया गया था। टीम मामले की जांच कर रही है।