BIG-BREAKING: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश वर्ल्यानी का निधन

कांग्रेस दिग्गज नेता रमेश वर्ल्यानी का आज निधन हो गया. रमेश वर्ल्यानी को दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था. उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. उन्हें लीवर से जुड़ी समस्याएं भी थीं. रविवार को दोपहर 12 बजे इलाज के दौरान उनकी सांस थम गई. उनका पार्थिव शरीर रायपुर लाया जा रहा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी मोतीलाल वोरा के बेहद करीबी रहे. वे वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता थे.;

Update: 2021-12-19 10:30 GMT

रायपुर. कांग्रेस दिग्गज नेता रमेश वर्ल्यानी का आज निधन हो गया. रमेश वर्ल्यानी को दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था. उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. उन्हें लीवर से जुड़ी समस्याएं भी थीं. रविवार को दोपहर 12 बजे इलाज के दौरान उनकी सांस थम गई. उनका पार्थिव शरीर रायपुर लाया जा रहा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी मोतीलाल वोरा के बेहद करीबी रहे. वे वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता थे.

रमेश वर्ल्यानी सिंधी पंचायत जैसे कई संगठनों से जुड़े हुए थे. उनके ही प्रयासों से छत्तीसगढ़ में सिंधी परिषद का गठन किया गया था. जीएसटी, आर्थिक नीतियों और सामाजिक सरोकारों को लेकर वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थे. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का घोषणा पत्र बनाने में भी वर्ल्यानी की भूमिका चर्चा में रही है.

1977 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान रायपुर ग्रामीण सीट से वे जनता पार्टी के उम्मीदवार थे. उन्होंने कांग्रेस के स्वरूप चंद जैन को हराकर वह सीट जीती थी. हालांकि 1980 के चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर दोबारा वापसी की. रमेश वर्ल्यानी ने बाद में कांग्रेस जॉइन कर ली. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी वे कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दे चुके हैं.

रमेश वर्ल्यानी के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गहरा दुःख जताया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व विधायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी जी का निधन शोक संतप्त करने वाला है.वे आर्थिक मामलों के अच्छे जानकार थे. मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए और अब भी उनसे समय समय पर सलाह मशविरा करता रहा.ईश्वर उनके परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति:.



Tags:    

Similar News