बिग ब्रेकिंग : राज्यपाल ने विधानसभा को लौटाया आरक्षण संशोधन बिल
हाईकोर्ट से आरक्षण मसले पर फैसला आने के बाद प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर संशोधन प्रस्ताव पास किया था। बिल राज्यपाल के पास तभी से हस्ताक्षर के लिए भेजा गया था। पढ़िए पूरी खबर...;
गौरव शर्मा- रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई महीने सियासी मुद्दा रहा आरक्षण संशोधन बिल को लेकर इस समय एक बड़ा अपडेट मिला है। पता चला है कि, राज्यपाल ने आरक्षण संशोधन विधेयक विधानसभा को लौटा दिया है।
उल्लेखनीय है कि, हाईकोर्ट से आरक्षण मसले पर फैसला आने के बाद प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर संशोधन प्रस्ताव पास किया था। बिल राज्यपाल के पास तभी से हस्ताक्षर के लिए भेजा गया था। लेकिन पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस पर सरकार से 10 सवाल पूछे। इसके बाद इस मसले पर सियासत चलती रही। लेकिन अब जाकर राज्यपाल ने बिल विधानसभा को लौटा दिया है। इस पर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि, इस विषय पर शासन विचार कर रहा है। विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं होने से प्रदेश में भर्तियां प्रभावित हैं। हम चाहते हैं जल्द से जल्द युवाओं को आरक्षण का लाभ मिले।