बड़ा फैसला : अब छत्तीसगढ़ के स्कूलों में होगा बापू के प्रिय भजनों का गान, मुख्यमंत्री बघेल ने की घोषणा

छत्तीसगढ़ में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। प्रदेश के तमाम स्कूलों में अब बापू के प्रिय भजन का गान होगा। इस आशय की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-10-31 07:24 GMT

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने आज बड़ी घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के शालाओं में बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तथा रघुपति राघव के नियमित गान का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी जी एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि स्वरूप यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इससे राष्ट्रीय एकता व समरसता की भावना भी मजबूत होगी।

छत्तीसगढ़ सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ के तमाम स्कूलों में अब बापू के प्रियभजन वैष्णव जन तथा रघुपति राघव का प्रतिदिन गान होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इससे न केवल राष्ट्रीय एकता और समरसता की भावना मजबूत होगी, बल्कि स्कूली बच्चों को इन महानविभुतियों के व्यक्तित्व में बारे में जानने में मदद मिलेगी।

Tags:    

Similar News