आदिवासी समाज का बड़ा फैसला : भानुप्रतापपुर उप चुनाव 'अपना' प्रत्याशी उतारने के दिए संकेत, समाज की बड़ी बैठक कल... ऐसा हुआ तो बिगड़ जाएंगे सारे समीकरण
आदिवासी समाज ने गोंडवाना भवन कांकेर में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 32 प्रतिशत आरक्षण में कटौती की जिम्मेदार प्रदेश सरकार ने, हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब तक कोई ऐसा कदम नही उठाया है जिससे यह लगे कि सरकार आदिवासियों के साथ है। पढ़िए और क्या कहा है आदिवासी समाज ने...;
गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आदिवासी समाज ने आज प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर गम्भीर आरोप लगाने के साथ साथ उप चुनाव में प्रत्याशी उतारने के संकेत दिए हैं। आदिवासी समाज ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को भी बस्तर में दोबारा प्रवेश नहीं करने की चेतावनी दी है।
आदिवासी समाज ने गोंडवाना भवन कांकेर में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 32 प्रतिशत आरक्षण में कटौती की जिम्मेदार प्रदेश सरकार ने, हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब तक कोई ऐसा कदम नही उठाया है जिससे यह लगे कि सरकार आदिवासियों के साथ है। आदिवासी समाज के नेता जीवन सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बस्तर प्रवास के दौरान आरक्षण के मुद्दे पर आदिवासी समाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में आदिवासी समाज कांग्रेस सरकार को सबक जरूर सिखाएगा।
आदिवासी समाज की बड़ी बैठक कल
आदिवासी समाज उप चुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर भानुप्रतापुर में कल बड़ी बैठक करने जा रहा है, इस बैठक में सर्व आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे। आदिवासी समाज के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने से उपचुनाव में कांग्रेस कद सामने बड़ी दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। देखिए वीडियो-
आदिवासी समाज पहले भी दिखा चुका है ताकत
आदिवासी समाज इसके पहले भी भाजपा और कांग्रेस को अपनी ताकत दिखा चुका है, नरहरपुर नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के बाद हुए प्रथम चुनाव में आदिवासी समाज ने अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी उतारकर भाजपा और कांग्रेस को बुरी तरह हराया था। जिससे अब उप चुनाव में आदिवासी समाज के द्वारा प्रत्याशी उतारने के इशारे से दोनो पार्टियों की धड़कनें तेज होना लाजमी है। देखिए वीडियो-