बड़ा खुलासा : बिलासपुर में कचरा घोटाला…कचरे की जगह मिट्टी भरकर वजन कराती मिली ठेका कंपनी की गाड़ी, हर माह 1 करोड़ से ज्यादा का भुगतान
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में कचरा घोटाला सामने आया है। कचरे की जगह ठेका कंपनी की गाड़ियां मिट्टी भरकर वजन कराती हैं, और उसके एवज में हर माह 1 करोड़ 5 लाख रुपए ले लेती है। कंपनी की इस करतूत को आज सभापति ने रंगेहाथों पकड़ लिया है। इस घोटाले के सामने आते ही कचरा नोडल अधिकारी अनुपम तिवारी के मौके से फुर्र हो जाने की खबर है। पढ़िए पूरी खबर-;
बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम कचरा डंप करने के एवज में जिस कंपनी को हर माह 1 करोड़ 5 लाख रुपए भुगतान करती है, वह कंपनी कचरा नहीं, मिट्टी फेंकती है। जनता की आंखों में धूल झोंककर सरकारी खजाने से करोड़ों की राशि गटकने की इस करतूत को निगम के ही सभापति ने पकड़ लिया है।
बिलासपुर में नगर निगम में जारी भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाली इस खबर के बारे में जानकारी मिली है कि बिलासपुर नगर निगम ने हैदराबाद बेस्ड रामके कंपनी को कचरा डंप करने का ठेका दिया है। इस कंपनी के द्वारा गाड़ियां चलाई जाती हैं। कायदे से कचरे लोड करने के बाद गाड़ी का वजन होता है, उसी के आधार पर भुगतान किया जाता है। अनुमानत: हर माह 1 करोड़ 5 लाख रुपए की राशि नगर निगम की ओर से रामके कंपनी को भुगतान किया जाता है। आज नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन ने एक कचरा गाड़ी को रंगेहाथों पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि कचरे की जगह मिट्टी भरकर वजन कराया जा रहा था। निगम के कोई अधिकारी इस मामले में जवाब नहीं दे पा रहे हैं। कचरा नोडल अधिकारी अनुपम तिवारी के बारे में जानकारी मिली है कि वे इस खुलासे के बाद से मौके पर नदारद हो गए हैं। बहरहाल, इस खुलासे ने निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। कहा जा रहा है कि इस स्तर पर गड़बड़ी जिम्मेदार अधिकारियों के मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। बहरहाल, इस मामले में अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।