चोरी के मामले में बड़ा खुलासा : स्कूल में चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, सभी सामान जब्त

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में चोरी की वारदात सामने आई थी, जिसमें अब बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,जिनमें से दो आरोपी नाबालिग है। आरोपियों के पास चोरी की गई सभी सामान जब्त किया गया है। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2023-05-15 11:20 GMT

प्रिंस करन साहू - बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में चोरी की वारदात सामने आई थी, जिसमें अब बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,जिनमें से दो आरोपी नाबालिग है। आरोपियों के पास चोरी की गई सभी सामान जब्त किया गया है। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत टुण्डरी में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में एलईडी टीवी, 4 नग कंप्यूटर समेत अन्य सामान की चोरी की घटना हुई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर टुण्डरी निवासीआकाश वर्मा और पंकज साहू समेत दो नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए सभी सामान को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। 

Tags:    

Similar News