हरिभूमि INH न्यूज़ की खबर का बड़ा असर- धान खरीदी केंद्र में महिलाओं के कुचले जाने की खबर से मचा हडकंप, कलेक्टर-एसपी पहुंचे पिपरछेड़ी

आज सुबह पिपरछेड़ी धान खरीदी केंद्र में उस वक़्त हडकंप मच गया जब हरिभूमि INH पे एक ख़बर चली जिसमें टोकन लेने की हड़बड़ी में महिलाओं को कुचलते लोगों की भीड़ को प्रमुखता से दिखाया गया, ये ख़बर जंगल के आग की तरह प्रदेश भर में फ़ैल गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारीयों ने समिति प्रबंधक को फटकार लगाई, पढ़िए हरिभूमि INH वो ख़बर जिसका हुआ असर...;

Update: 2021-11-29 10:47 GMT

बालोद: पीपरछेड़ी धान खरीदी केन्द्र में प्रबधंक की जबरदस्त लापरवाही। एक साथ 4 गांव के लोगो बुला लिया टोकन के लिए। छोटे से गेट के सामने सैंकड़ो किसान देर रात से ही जमा होना शुरू कर दिए थे। धान खरीदी को सिर्फ 2 दिन बचा है। ऐसे में खरीदी केन्द्र में टोकन के लिए किसानों की भारी भीड़ जुट गई। सुबह केन्द्र का गेट खुलते ही भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई महिलाओं को चोट आई है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार सहित पुलिस की टीम पहुची। सवाल ये है की चार गाँवों के किसानों को एक साथ बुलाने वाले प्रबंधक ने कानून व्यवस्था सँभालने कद लिए महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों को पहले ही क्यूँ नहीं बुला लिया। इसके साथ ही सरकार के रणनीतिकारों और सलाहकारों को इस बात का ध्यान क्यूँ नहीं रहा की टोकन वितरण से लेकर धान खरीदी तक कानून व्यवस्था सँभालने की जिम्मेदारी का निर्वहन किस प्रकार से किया जाना चाहिए।

हरिभूमि INH न्यूज़ की खबर का बड़ा असर- धान खरीदी केंद्र में महिलाओं के कुचले जाने की खबर से मचा हडकंप, कलेक्टर-एसपी पहुंचे पिपरछेड़ी






Tags:    

Similar News