कांग्रेस की बड़ी बैठक : चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा...सीएम और प्रदेश प्रभारी समेत ये मंत्री होंगे शामिल...

विधानसभा चुनाव 2023 के मिशन से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक आज दिल्ली में होने वाली है। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा होगी। ये दिग्गज होंगे शामिल...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-06-28 04:10 GMT

रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मिशन से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक आज दिल्ली में होने वाली है। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खींचतान के बीच हाईकमान की बड़ी बैठक होने जा रही है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी। इस अहम बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शामिल होंगे। इनके साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी शामिल होंगे।

दिल्ली में बैठक को लेकर सीएम ने क्या कहा...

आपको बता दें, कांग्रेस की बड़ी बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी दिग्गज नेता दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को ही दिल्ली के लिए निकल गए थे। दिल्ली जाने से पहले रायपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, चुनाव जहां हो रहे हैं, उन राज्यों की बैठक हुई है, कांग्रेस के राष्ट्रीय के अध्यक्ष खड़गे जी और राहुल जी की उपस्थिति में दो बैठक हुई थी।

Tags: