बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, रावघाट नारायणपुर मार्ग के नजदीक मिली आइईडी

सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने रावघाट नारायणपुर मार्ग पर मंदिर के नजदीक मुख्य मार्ग से महज 10 से 15 मीटर दूर आइईडी प्लांट कर रखी थी।;

Update: 2022-06-28 12:03 GMT

कांकेर। जिले के अंतिम छोर रावघाट के नजदीक नारायणपुर मुख्य मार्ग के नजदीक नक्सलियों ने आइईडी प्लांट कर रखी थी, जिसे जवानों ने सूचना मिलते ही बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। पूरा मामला रावघाट थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने रावघाट नारायणपुर मार्ग पर मंदिर के नजदीक मुख्य मार्ग से महज 10 से 15 मीटर दूर आइईडी प्लांट कर रखी थी। जिसके बाद बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम को सर्चिंग पर रवाना किया गया था। जवानों ने इलाके का बारीकी से निरीक्षण कर एक नग आइईडी बरामद की है और नक्सलियो ने नापाक मंसूबो पर पानी फेर दिया है।

Tags:    

Similar News