Big News : जोगी परिवार में खुशियों के पल, अमित पिता बने

अमित जोगी और ऋचा जोगी को पुत्र-रत्न की प्राप्ति हुई है। पढ़िए खबर -;

Update: 2020-08-04 13:29 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी पिता बन गए हैं। अब से कुछ देर पहले उनकी पत्नी रिचा जोगी स्वस्थ पुत्र की माता बनी हैं।अमित जोगी ने ट्वीटर पर अपनी और रिचा के साथ बच्चे की झलक शेयर की है।

बेहद भावुक अमित जोगी ने लिखा – 'आज ऋचा और मेरे जीवन का सबसे यादगार क्षण है।हमे माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बिना पापा के आज यह खुशी अधुरी है। अपने नाती की नन्ही आँखें खुलने के बस कुछ दिन पहले पापा की आँखें बंद हो गयी।लगता है मानो,पापा फिर से एक नया जीवन,नई उमंग के साथ,छतीसगढ़ महतारी की इस पावन मिट्टी में हमारे बच्चे के रूप में जन्म लेकर आये हैं।बिल्कुल वही आँखें, वही मुस्कान और वही उत्साह! सभी शुभचिंतकों एवं वरिष्ठजनों की प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत आभार।"

गौरतलब है कि कुछ ही महिने पूर्व छत्तीसगढ़ की राजनीति के सबसे चर्चित शख़्सियत रहे और अमित जोगी के पिता अज़ीत जोगी का उपचार के दौरान निधन हो गया था। अब जोगी परिवार में फिर खुशियों के पल आये हैं।

Tags:    

Similar News