Big News : भाजपा नेता के घर के सामने ब्लास्ट, जांच में जुट गई पुलिस
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा नेता के घर के बाहर ब्लास्ट किए जाने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। अपराध दर्ज हो चुका है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। राजधानी के सरस बिहार इलाके में भारतीय जनता पार्टी के नेता दिव्येन्द्र सिंह ठाकुर के घर के बाहर रविवार की रात विस्फोट किए जाने की खबर है। यह विस्फोट किन लोगों ने किया है।
पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है। डीडी नगर थाना की पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। विस्फोट के बाद प्रांगण में पौन फीट का गड्ढा हो गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह विस्फोट सुतली बम से किया गया है।