बड़ी ख़बर: सीएम भूपेश और किसान नेता टिकैत आईएनएच के कार्यक्रम में होंगे शामिल

देश में पहली बार एक मंच पर होंगे किसान और उद्यमी, मौका हरिभूमि मीडिया समूह के चैनल आईएनएच न्यूज के कार्यक्रम ‘किसानों की बात उद्यमियों के साथ’ का होगा। कार्यक्रम का आयोजन 20 दिसंबर सोमवार को वीआईपी रोड स्थित होटल ग्रैंड इम्पीरिया में किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे।;

Update: 2021-12-19 08:03 GMT

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित किसान व उद्यमी एक मंच पर होंगे। मौका हरिभूमि मीडिया समूह के चैनल आईएनएच न्यूज के कार्यक्रम 'किसानों की बात उद्यमियों के साथ' का होगा। कार्यक्रम का आयोजन 20 दिसंबर सोमवार को वीआईपी रोड स्थित होटल ग्रैंड इम्पीरिया में किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में किसान नेता राकेश टिकैत और शिवकुमार शर्मा कक्काजी मौजूद रहेंगे। बतौर विशेष अतिथि प्रदेश के कृषिमंत्री रविंद्र चौबे और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश और प्रदेश के किसानों की बात सीधे उद्यमियों और राज्य सरकार तक पहुंचेगी। राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों से भी किसान अवगत हो सकेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12.30 बजे होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रतिष्ठित किसान प्रतिनिधि व औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News