बड़ी खबर : 7 राज्यों में बेची गयी छत्तीसगढ़ की युवती, खुदकुशी के बाद 8 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवती को अलग-अलग बार 7 राज्य में बेचे जाने के बाद उसके आत्महत्या कर लिए जाने की खबर आई है। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद जशपुर जिले में सनसनी का माहौल है। पढ़िए पूरी खबर-;
जशपुर। छत्तीसगढ़ के बेहद शांत समझे जाने वाले जसपुर जिले में यूं तो ह्यूमन ट्रैफिकिंग की यह पहली खबर नहीं है। इसके पहले भी यहां से युवतियों को ले जाकर अन्य राज्यों में बेचे जाने की खबरें आती रही हैं, लेकिन अभी जो मामला सामने आया है, उसने सभी को दहला कर रख दिया है। जानकारी मिली है कि जशपुर जिले की एक युवती को अलग-अलग राज्यों में 7 बार बेचा गया। परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है।
इस पूरे मामले में जशपुर पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह मामला जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र का है। जैसे ही इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को हुई, इस पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, लेकिन इसके साथ ही इस घटना की खबर पूरे राज्य में तेजी से फैल गई।
जशपुर हाल ही में हुई अपराधिक वारदातों की वजह से एक बार फिर चर्चा में है। इसके पहले भी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के कारण जशपुर सुर्खियों में रहा।