Big Breaking : छत्तीसगढ़ में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, शिक्षाकर्मियों को मिली राहत, रेगुलर खुलेंगे स्कूल, पढ़िए कैबिनेट के सारे फैसले
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार की कैबिनेट में निर्णय ले लिया गया है कि पेट्रोल और डीजल के वैट टैक्स कम कर दिया जाए। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई। इस बैठक में कई रियायतों का प्रस्ताव था। सबसे अहम प्रस्ताव पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती का था इसे स्वीकार कर लिया गया। पेट्रोल पर 1 फीसदी VAT कम किया गया है और डीजल में 2 फीसदी VAT कम किया गया है। इससे राज्य के खजाने पर 1 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। एक और अहम फैसला कैबिनेट ने किया। इसमें पूरे राज्य के स्कूलों को 100 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दे दी। अभी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुल रहे थे। फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत में 78 से 90 पैसे और डीजल की कीमत में प्रति लीटर करीब 1.44 रुपए कमी आएगी। पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली कमी के बाद अब राजधानी में पेट्रोल 101 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93 रुपए प्रति लीटर बेचा जा सकेगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही सरकार ने ऐलान कर दिया था कि इस कैबिनेट में पेट्रोल डीजल पर से वैट कम करने का फैसला लिया जाएगा। इस ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ के उपभोक्ता कैबिनेट को लेकर प्रतीक्षारत तो थे ही, जिज्ञासाएं भी थीं। ताजा जानकारी है कि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: एक और दो प्रतिशत कम वैट लगाने का फैसला ले लिया है। पढ़िए कैबिनेट के सारे विषय-