बड़ी ख़बर: कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से किया गिरफ्तार
UP भागने की फ़िराक में था कालीचरण। गिरफ़्तारी करने वाले पुलिसकर्मियों को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तीस हजार का इनाम देने की बात कही। महात्मा गांधी को गाली देने के बाद सुर्ख़ियों में आए और विवाद को जन्म देने वाले कालीचरण को रायपुर पुलिस ने खजुराहो के एक होटल में दबोच लिया, पढ़िए ब्रेकिंग न्यूज़..;
रायपुर: आज की सबसे बड़ी ख़बर, 8 सदस्यीय रायपुर पुलिस ने खजुराहो के एक होटल से कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया है। कालीचरण की गिरफ़्तारी तड़के चार बजे हुई है। कालीचरण ने खजुराहो में दो जगहों पर ( एक लॉज और एक कॉटेज )पर अपने रुकने की व्यवस्था थी। बताया जा रहा की कालीचरण UP भागने की फ़िराक में था। इसकी गिरफ़्तारी करने वाले पुलिसकर्मियों को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तीस हजार का इनाम देने की बात कही है। कालीचरण को कॉटेज पहुँचने पर पहले से मौजूद छत्तीसगढ पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। महात्मा गांधी को गाली देने के जुर्म में पुलिस ने कालीचरण को गिरफ्तार किया है, कालीचरण पर देश भर के कई थानों में FIR दर्ज हैं। रायपुर के धर्म संसद में कालीचरण ने महात्मा गांधी को गाली दी थी। जिसके बाद पूरे देश में बवाल मच गया था।