बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के प्रख्यात संगीतकार कल्याण सेन की कोरोना से मौत

छत्तीसगढ़ के प्रख्यात संगीतकार कल्याण सेन की कोरोना से मौत हो गई है. कल्याण सेन के छोटे भाई शेखर सेन ने सोशल मीडिया में निधन की जानकारी दी है. कल्याण सेन ने कई प्रमुख बाॅलीवुड हस्तियों के साथ काम किया था.;

Update: 2021-04-07 07:03 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ के प्रख्यात संगीतकार कल्याण सेन की कोरोना से मौत हो गई है. कल्याण सेन के छोटे भाई शेखर सेन ने सोशल मीडिया में निधन की जानकारी दी है. कल्याण सेन ने कई प्रमुख बाॅलीवुड हस्तियों के साथ काम किया था.

कल्याण सेन के छोटे भाई शेखर सेन ने फेसबुक में लिखा कि 'असह्य दुःखद सम्वाद मिला कि मेरे बड़े भाई आदरणीय कल्याण सेन जी का आज प्रातःकाल 5 बजे निधन हुआ. वे कोरोना से पीड़ित थे. प्रभु उनकी आत्मा को सदगति दें, यही अशेष प्रार्थना.

Tags:    

Similar News