बड़ी खबर : अस्पताल की लापरवाही से वरिष्ठ पत्रकार की मौत, बिना ऑक्सीजन के सिलेंडर लगा दिए, जांच के आदेश
दिवंगत पत्रकार प्रदीप आर्य की बेटी प्रिया आर्य ने सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं होने का खुलासा किया है. प्रदीप आर्य की मौत साँस लेने में कठिनाई और दम घुटने से हुई है. कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने इस मामले में जाँच के आदेश दिए हैं.;
बिलासपुर. बिलासपुर में एक निजी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप आर्य की मौत हो गई. प्रदीप आर्य को इलाज के दौरान जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया था उसमें ऑक्सीजन ही नहीं था. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप आर्य ने दम तोड़ दिया. सिम्स प्रबंधन और निजी आरबी अस्पताल में घोर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है.
दिवंगत पत्रकार प्रदीप आर्य की बेटी प्रिया आर्य ने सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं होने का खुलासा किया है. प्रदीप आर्य की मौत साँस लेने में कठिनाई और दम घुटने से हुई है. कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने इस मामले में जाँच के आदेश दिए हैं.