जहरीली शराब मामले में बड़ा खुलासा : प्रेमी के लिए पति को पिला दी जहर मिली शराब, पति के साथ दो दोस्तों ने भी पी ली...इसलिए गई उनकी जान

प्रेम संबंध के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जान से मारने का प्लान बनाया, इस प्लान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पत्नी ने क्या किया...पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2023-09-06 11:05 GMT

मुकेश बैस/जांजगीर चांपा- जहरीली शराब की वजह से जांजगीर चांपा में लगातार लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। इसी बीच जिले में प्रेम संबंध के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जान से मारने का प्लान बनाया, इस प्लान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पत्नी ने शराब में जहर मिलाकर दे दी, इस दौरान पति के दो दोस्त संजय और जितेंद्र वहां पहुंचे तो उन्होंने भी यह शराब पी ली। जिसके बाद तीनों की जहरीली शराब की वजह से मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी जयंती और प्रेमी सागर को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुआ खुलासा...

तीनों की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, तब जाकर पता चला की शरीर में जहरीला पदार्थ मिला है। बता दें, 4 सितंबर को अकलतरा क्षेत्र के 3 युवकों की देसी शराब पीने के बाद जान चली गई थी। इससे पहले भी 15 मई को नवागढ़ क्षेत्र के रोगदा में सेना के जवान सहित 3 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद अमोदा में 31 अगस्त को दो लोगों की मौत हो गई थी।

गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब

जिले के गांवों में कई ठिकानों पर शराब की अवैध बिक्री हो रही है, इससे लोगों को शराब आसानी से मिल जा रही है, जितनी भी मौत सामने आ रही है उनमें मृतकों ने अपने गांव की अवैध दुकानों से ही शराब खरीदी थी। शिकायतों के बाद भी अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद

गांव-गांव में गली-गली में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। अवैध शराब से लगातार हो रही मौत से जिले में हड़कंप मच गया है। वहीं इन मौतों से पुलिस और आबकारी विभाग की किरकिरी हो रही है। कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बेचने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।

पुलिस और आबकारी विभाग के लिए चुनौती

अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पा रही है, ऐसे में शराब बेचने वाले कोचियों के हौसले बुलंद हैं। जिम्मेदार अधिकारी अब किस तरह शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाते हैं ये देखने वाली बात होगी।

Tags:    

Similar News