शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला : 77 लाख के गबन पर कार्रवाई, व्याख्याता और बाबू सस्पेंड...
शिक्षा अधिकारी और बेलतरा हायर सेकेंड्री स्कूल की प्रिंसिपल रतनपुर थाने पहुंच व्याख्याता और बाबू के खिलाफ अलग-अलग दो शिकायत पेश की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है पढ़िए पूरी खबर ...;
प्रेम सोमवंशी-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 77 लाख के गबन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए ट्रेजरी से सरकारी धन का गबन करने वाले व्याख्याता को स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड का आदेश भी जारी कर दिया गया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी और बेलतरा हायर सेकेंड्री स्कूल की प्रिंसिपल रतनपुर थाने पहुंच व्याख्याता और बाबू के खिलाफ अलग-अलग दो शिकायत पेश की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है। व्याख्याता पीएल कुर्रे पर आरोप था कि 22 अलग-अलग देयकों में एरियर्स की कुल 77 लाख की राशि निकाली गयी। इसके बाद बचत खाता और जीपीएफ खाता में जमा कराया गया। इस मामले में डीपीआई ने व्याख्याता को सस्पेंड कर दिया गया है।
अलग-अलग ट्रांजेक्शन से किया गया गबन
इस मामले में बिल्हा थाने में व्याख्याता सहित 2 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच करेगी। गबन का ये पूरा मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलतरा का है। व्याख्याता ने पूरी दबंगई से 22 बार में अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 77 लाख रुपये का गबन किया।