बड़ी स्ट्राइक : प्रदेशभर के जूनियर डाक्टर्स 19 जनवरी से जाएंगे हड़ताल पर, इमरजेंसी सेवाएं भी बंद रखने का ऐलान
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जूनियर डॉक्टर्स ने 19 जनवरी से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। उन्होंने ये भी ऐलान किया है कि इस दौरान ओपीडी के साथ इमरजेंसी सर्विसेस भी बाधित रहेगी। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डाक्टर्स, इंटर्न डॉक्टर्स, जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर जाएंगे हड़ताल पर। डाक्टरों की प्रमुख मांग मानदेय को लेकर है। पढ़िए डाक्टरों का मांग संबंधी पत्र....