नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता : सेंट्रल कमेटी मेम्बर्स की सुरक्षा में तैनात रहने वाले सदस्य ने किया आत्मसमर्पण, 8 लाख का था ईनाम
आत्म-समर्पण करने वाले नक्सली महिपाल आंचला पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस का मानना है कि बड़े कैडर के नक्सली सदस्य के समर्पण से नक्सलियों के कई राज पुलिस के सामने खुल सकते है। पढ़िए पूरी खबर....;
गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। नक्सल मोर्चे पर कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेम्बर्स की सुरक्षा में तैनात रहने वाले कम्पनी नम्बर 7 के सदस्य ने एसपी शलभ सिन्हा के सामने आत्म-समर्पण किया है। यह नक्सली कोयलीबेड़ा दलम के कमांडर नागेश के साथ काम कर चुका है। इस पर 8 लाख रुपये इनाम घोसित है।
नक्सली पर घोषित था 8 लाख रुपये का इनाम
नक्सल मोर्चे में तैनात महिपाल आंचला के आत्म-समर्पण करने से कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस को यह उम्मीद है की महिपाल बड़े कैडर के साथ काम कर रहे थे जिसकी वजह से उन्हें नक्सल मोर्चे में फायदा हो सकता है। आत्म-समर्पण करने वाले नक्सली महिपाल आंचला पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस का मानना है कि बड़े कैडर के नक्सली सदस्य के समर्पण से नक्सलियों के कई राज पुलिस के सामने खुल सकते है। महिपाल 2008 से नक्सल संगठन में सक्रिय है और माड़ इलाके में सीसी मेंबर्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी इस पर थी।
कमांडर नागेश के साथ भी कर चुका है काम
सीसी मेंबर्स के साथ लंबे समय से रहने के कारण पुलिस उम्मीद जता रही है कि नक्सलियो से जुड़े कई अहम सुराग उनके हाथ लग सकते है। समर्पण करने वाला नक्सली महिपाल कोयलीबेड़ा दलम के कमांडर नागेश के साथ भी काम कर चुका है जिसके बाद 2012 से वह माड़ इलाके में सक्रिय था और कम्पनी नम्बर 7 के सदस्य में रूप में काम कर रहा था। महिपाल हमेशा अपने साथ ऑटोमेटिक कार्बाइन रखता था। देखें वीडियो...