पुलिस में बड़ी सर्जरी : नए जिले में निरीक्षक, उपनिरीक्षकों के दायित्व बदले, किसको मिला कौन सा थाना ... पढ़िए ...

Update: 2023-02-23 06:41 GMT

एनिशपुरी गोस्वामी - मोहला - मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की गई है। एसपी वाय अक्षय कुमार ने निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के दायित्वों में परिवर्तन किया है। अब तक अंबागढ़ चौकी थाना देख रहे निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सीतागांव थाना भेजे गए हैं। जबकि दर्री थाना औंधी के निरीक्षक देवेंद्र कुमार को मदनवाड़ा भेज दिया गया है। निरीक्षक बृजेश सिन्हा को रक्षित केंद्र मोहला से थाना अंबागढ़ चौकी भेजा गया है। उपनिरीक्षक योगेश्वर वर्मा को थाना सीता गांव से थाना खडगांव, उप निरीक्षक सुरेंद्र नेताम को थाना मदनवाड़ा से थाना औंधी के लिए पदस्थापना के निर्देश जारी हुए हैं। 

Delete Edit



Tags:    

Similar News