सीएम भूपेश ने दिए केन्द्रीय मंत्री के साथ बैठक करने के निर्देश…डॉ. टेकाम ने बताया कि क्यों नहीं गए दिल्ली, पढ़िए बयान

छत्तीसगढ़ की राजनीति में बने गरम माहौल के बीच खबर है कि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री के साथ बैठक करने के निर्देश दिए थे। इसीलिए वे दिल्ली नहीं गए। मंत्री टेकाम का बयान आया है कि जैसे ही उनका बुलावा आएगा, वे भी दिल्ली जा सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-08-27 10:48 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि दिल्ली का बुलावा आएगा तो जरूर जाउंगा। सीएम के निर्देश पर केन्द्रीय मंत्री के साथ बैठक करनी थी, इसलिए मैं यही हूं। सपोर्ट तो पूरी तरह (CM Bhupesh Baghel) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को है।

राजधानी रायपुर में कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के दिल्ली जाने के सवाल पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि कहा दिल्ली से बुलावा आएगा तो जरूर जाऊंगा। समर्थन को लेकर कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं, वे उनके साथ हैं। मंत्री श्री टेकाम ने विधायकों और मंत्रियों के दिल्ली जाने पर कहा कि केंद्रीय मंत्री का रायपुर द्वारा था और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश अनुसार केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक करनी थी, इसलिए रायपुर में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्य कर रहा था। गौरतलब है कि आज जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। वे रायपुर में अफसरों के साथ बैठक करने के अलावा बस्तर में भी आदिवासी हितग्राहियों से सीधा संवाद करने वाले हैं। 

Tags:    

Similar News