बीजापुर मुठभेड़ : CM योगी ने शहादत को किया नमन, UP के जवानों के परिजनों को 50-50 लाख की सहायता

Update: 2021-04-04 17:35 GMT

बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattigsarh) के बीजापुर (Bijapur) में हुए नक्सली हमले (Naxalite Attack) में शहीद जवानों की शहादत से देश भर में शोक की लहर है। शनिवार (3 अप्रैल) को हुए एनकाउंटर में 23 जवानों के शहीद हो गये। इस हमले में मातृभूमि की सेवा में उत्तर प्रदेश के दो जाबांजों ने अपनी शहादत दी है। इनमें एक जवान अयोध्या और दूसरा चंदौली जिले का है। अयोध्या के राजकुमार यादव और चंदौली के धर्मेन्द्र कुमार की शहादत को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमन किया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नक्सली हमले में शहीद इन दोनों जाबांजों की शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने का ऐलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों के नाम पर उनके पैतृक गांव की सड़क बनवाये जाने और परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है।

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हुए हैं। इनमें DRG के 8, STF के 6, कोबरा बटालियन के 8 और बस्तर बटालियन के 1 जवान शामिल है। इनमें कोबरा के एक इंस्पेक्टर और DRG के एक सब इंस्पेक्टर भी हैं। मुठभेड़ में 30 से ज्यादा जवान घायल हैं। इनमें 16 CRPF के हैं। जिनमें से 7 को रायपुर में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News