बिलासपुर : लाश को नही मिला सरकारी वाहन, बारिश में खुले ऑटो से मरच्यूरी लेकर पहुंचे परिजन
इसके बाद, अस्पताल के मरच्यूरी में ताला लटकता मिला। मरच्यूरी में कोई अटेंडर नही मिला। पढ़िए खबर-;
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मानवता को शर्मसार करने जैसा एक मामला अभी कुछ देर पहले सामने आया है।
मौत के बाद भी मृतक के शव को सरकारी वाहन नही मिला। शव को घर से मरच्यूरी तक पहुंचाने भरी बारिश में मृतक के परिजनों को खुले ऑटो का सहारा लेना पड़ा।
पुलिस और स्वास्थ्य प्रशासन के सहयोग के अभाव में पानी में भीगते शव को परिजन सिम्स लेकर पहुंचे।
इसके बाद, अस्पताल के मरच्यूरी में ताला लटकता मिला। मरच्यूरी में कोई अटेंडर नही मिला। ऐसे में, शोकाकुल परिजनों का प्रशासन के प्रति भी आक्रोश दिखा।
मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा की है। मृतक अनुज यादव (उम्र 28 वर्ष) ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर पीएम कराने के लिए कह तो दिया, लेकिन व्यवस्था के अभाव में मृतक के परिजनों को मानवीय रूप से शर्मसार करने वाली स्थिति का सामना करना पड़ा।