बिलासपुर : गांजा के गोडाउन में पुलिस का छापा, सब्जी की गाड़ी में करता था तस्करी
पुलिस के सीने में लात रखकर गांजा सरगना गांजा की खुलेआम तस्करी आखिर किसके संरक्षण में जारी था….पढ़िए पूरी खबर-;
बिलासपुर। जिले के तखतपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा का जखीरा बरामद किया है। गांजा खपरी के गोडाउन में रखा था। 24 बोरे में करीब 9 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। गांजा की जुमला राशि 80 लाख रुपए आंकी गई है। SDOP रश्मित चांवला की अगुवाई में यह छापामार कार्रवाई की गई है। सरगना हरीश साहू पिता संतराम साहू मोपका निवासी उड़ीसा से पिकअप में नीचे गांजा औऱ ऊपर सब्जी रखकर गांजा लाता था और बिलासपुर समेत आसपास के जिले में सप्लाई करता था। गांजे के गोडाउन में पुलिस ने घंटों कार्रवाई की है। यह गोडाउन तखतपुर थाना क्षेत्र के खपरी में था।
गौरतलब है कि तखतपुर पुलिस की भारी मात्रा मे गांजा की जब्ती करने और बड़ी कार्रवाई करने से तखतपुर पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है। कहा का रहा है कि नशे के खिलाफ अब तक की तखतपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमें करीब 9 क्विंटल गांजा जब्त हुई है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है। हालांकि इस कार्रवाई के बाद ये सवाल भी खड़े हो गए हैं कि तखतपुर पुलिस के सीने में लात रखकर गांजा सरगना गांजा की खुलेआम तस्करी आखिर किसके संरक्षण में जारी था? क्या इसी तरह सट्टा और शराब के अवैध धंधों पर भी पुलिस कोई पुख्ता कार्रवाई करेगी या खानापूर्ति वाली छोटी कार्रवाइयां जारी रहेंगी?