बिलासपुर : पुलिस विभाग में तबादला, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग
प्रसाद सिन्हा को रक्षित केंद्र से थाना तारबाहर, सत्यनारायण देवांगन को रक्षित केंद्र से सरकंडा। पढ़िए पूरी खबर-;
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने उप निरीक्षकों का तबादला किया है। पुलिस उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। एसपी ने प्रशासनिक दृष्टि के मद्देनजर ट्रांसफर किया है।
इनमें प्रसाद सिन्हा को रक्षित केंद्र से थाना तारबाहर, सत्यनारायण देवांगन को रक्षित केंद्र से सरकंडा, सरिता तिवारी को रक्षित केंद्र से महिला थाना समेत जगदीश सिंह को थाना तारबाहर से तोरवा थाना तबादला किया गया है।
देखिये लिस्ट :-