Bio Diversity Act : सीएम ने जैव विविधता अधिनियम में संशोधन पर जताया विरोध, बोले- आदिवासी विरोधी है संशोधन...

सीएम भूपेश बघेल ने जैव विविधता अधिनियम के संशोधन का विरोध जताते हुए कहा कि, आदिवासी हितों के विपरीत है यह संशोधन...और क्या कुछ कहा...पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2023-08-10 07:20 GMT

रायपुर- सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने जैव विविधता अधिनियम (Bio Diversity Act) के संशोधन का विरोध जताते हुए कहा कि, आदिवासी हितों के विपरीत है यह संशोधन...दरअसल, 25 जुलाई को लोकसभा और 1 अगस्त को राज्यसभा से जैव विविधता विधेयक पारित कर दिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि इसके संशोधन के बाद जैव विविधता उल्लंघन से संबंधित अपराध खत्म होते हुए दिखाई देंगे।

वन क्षेत्रों में व्यापार की छूट देता है...

जैव विविधता अधिनियम (Bio Diversity Act) के संसोधन में निजी क्षेत्र की कंपनियों को सभी प्रकार के वन क्षेत्रों में व्यापार की छूट देना है। साथ ही इसका उद्देश्य कार्पोरेट सेक्टर को वन संसाधनों की लूट की छूट भी देना है। इस संशोधन के जरिए वन संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों को भी बैक डोर से बाई पास किया जाएगा। लेकिन इस पर सीएम भूपेश का कहना है कि, इस संशोधन से आदिवासियों के हितों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। वन क्षेत्रों में कार्पोरेट जगत की एंट्री सरल करने से आदिवासियों के वन क्षेत्रों से बेदखली की आशंका बन जाएगी।

Also Read- Inaugurated Cyber Police Station : सीएम ने ‘लक्ष्य’ इंडोर फायरिंग रेंज का किया शिलान्यास, पुलिस को सौंपे कई दोपहिया और चार पहिया वाहन...

Tags:    

Similar News