बिरनपुर कांड : मृतक के पिता का छलका दर्द, कहा- कोई मदद नहीं मिली, दोषियों को फांसी दी जाए...हमारे विधायक महोदय तक नहीं आए, इस बात का अफसोस
इतनी बड़ी हिंसक घटना में मेरे पीड़ित परिवार से मिलने न हमारे विधायक और मंत्री चौबे महराज तक नहीं पहुंचे और न ही जिले का प्रशासनिक अमला। हमें सिर्फ सामाजिक लोगों की ही मदद मिली। उन्होंने कहा कि, मेरी सरकार से मांग है कि आगे और किसी का घर ना उजड़े, इसलिए दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। पढ़िए पूरी खबर..;
सूरज सिन्हा-बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद गांव में आज भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस की मौजूदगी में मृतक भुनेश्वर साहू की अस्थियां लेने पहुंचे पिता का दर्द उस समय छलक उठा, जब उन्हें न तो राजनीतिक स्तर से मदद मिली और न ही प्रशासनिक स्तर पर।
मृतक भुनेश्वर के पिता ने रूंधे गले से कहा कि, मेरे बेटे की मौत पर आंसू बहाने हमारे क्षेत्र के विधायक महोदय तक नहीं पहुंचे। बाकी जो पहुंचे उन्होंने ढांढस तो बंधाया लेकिन किसी तरह की मदद नहीं दी। इतनी बड़ी हिंसक घटना में मेरे पीड़ित परिवार से मिलने न हमारे विधायक और मंत्री चौबे महराज तक नहीं पहुंचे और न ही जिले का प्रशासनिक अमला। हमें सिर्फ सामाजिक लोगों की ही मदद मिली। उन्होंने कहा कि, मेरी सरकार से मांग है कि आगे और किसी का घर ना उजड़े, इसलिए दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।
आर्थिक तंगी है, नहीं ले जा सकते प्रयागराज, राजिम में करेंगे अस्थि विसर्जन
मृतक भुवनेश्वर साहू के पिता ने कहा कि हमारी आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है कि, हम बेटे की अस्थि विसर्जन करने प्रयागराज जा सकें। वे राजिम में ही अस्थि विसर्जन करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा गांव मेरे इस दुख में साथ है। आस पास के गांवों के लोग भी इस घटना से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि दुख इतना है कि आगे कुछ नहीं कह सकता।