बिरनपुर हिंसा: साहू समाज लेगा अहम बैठक, मृतक युवक की हत्या को लेकर होगी बातचीत...परिवार ने कहा था पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही

साहू समाज जिला स्तरीय बैठक करने जा रहे है। बैठक में मृतक भुनेश्वर साहू की हत्या पर बातचीत की जाएगी। मृतक युवक के परिजनों ने कहा था पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-04-30 12:44 GMT

सूरज सिन्हा/बेमेतरा। बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा के वक्त 22 साल के युवक की हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी रहा। बिरनपुर की घटना को लेकर लगभग 1 महीना होने जा रहा है। लेकिन इस मामले पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है। इस घटना को लेकर साहू समाज जिला स्तरीय बैठक करने जा रहे है। बैठक में मृतक भुनेश्वर साहू की हत्या पर बातचीत की जाएगी। दरअसल, 27 अप्रैल को पूर्व सीएम रमन सिंह गांव के विधायकों से मुलाकात करने गए थे। और मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों से भी मिले थे। उस वक्त पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बेमेतरा के पास कंतेली गांव में रोक लिया था। लेकिन पूर्व सीएम को जाने की इजाज़त दे दी थी। मेल-मिलाप के वक्त परिवार से पूर्व सीएम से कहा था कि, पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही। हम प्रशासन की कार्यवाही से असंतोष है।

Delete Edit

8 अप्रैल को हुई थी युवक की हत्या...

बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो समुदाय के बीच झड़प हुई थी। 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद एक युवक की हत्या कर दी गई थी। गांव का माहौल इतना खराब हो गया था कि घटना के वक्त चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। वहीं 10 अप्रैल को पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 17 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए थे। आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302, 147, 148, 149, 153 के तहत केस दर्ज किया गया था। 

Tags:    

Similar News