कलाकारों के बकाया भुगतान के लिए सख्त कदम उठाएगा भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ
संस्कृति विभाग की तरफ से कलाकारों को उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों का भुगतान अगर जल्दी नहीं किया गया, तो आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के बैनर तले प्रदेशभर के कलाकार आंदोलन का रूख अख्तियार कर सकते हैं। यह बयान प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी शरद अग्रवाल ने जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी शरद अग्रवाल ने आज एक तीखा बयान जारी करते हुए संस्कृति विभाग को चेतावनी दी है कि अगर यथाशीघ्र कलाकारों का बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो सभी कलाकार आंदोलन करेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि 2016 से 2020 तक विभिन्न अवसरों पर जन प्रतिनिधियों की मांग पर कलाकारों द्वारा प्रदत्त कई कार्यक्रम ऐसे हैं, जिनका भुगतान कई सालों से लंबित है। 6 माह पहले संस्कृति मंत्री द्वारा इन कार्यक्रमों की सूची मंगा कर भुगतान करने का आदेश जारी किया गया। फिर यह फ़ाइल लगभग ढाई माह मंत्रालय में अटकी रही। उसके बाद यह फ़ाइल संस्कृति विभाग पहुंची और वहां भी ढाई माह येन-केन प्रकारेण रुकी रही। लगभग 26 दिन पहले पूर्ण सत्यापन के साथ प्रशासनिक स्वीकृति के लिए यह फ़ाइल संस्क्रति सचिव के पास भेजी गई, जिसे गत मंगलवार मंत्रालय में बैठक के समय संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अनुमोदन कर सचिव को साइन कर तत्काल विभाग भेजने को कहा, पर सोमवार 22 मार्च तक यह फ़ाइल विभाग नही पहुंची है। सचिव द्वारा इस फ़ाइल में साइन न करने का कारण समझ के बाहर है। लगभग 431 कार्यक्रमों के भुगतान की यह फ़ाइल सत्यापन के साथ है। इस पर मंत्री का अनुमोदन भी है। विभाग के पास पर्याप्त बजट भी है और क्लोजिंग फाइनेंसियल ईयर के कारण बिल 25 मार्च तक लगना आवश्यक है, अन्यथा विभाग के पास उपलब्ध बजट की राशि लैप्स हो जाएगी और कई साल से अपने भुगतान का इंतजार कर रहे सैकड़ों कलाकारों का भुगतान फिर लंबित हो जाएगा।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि एक तरफ सरकार किसानों के खाते में 1104 करोड़ डालने का दावा कर रही, तो दूसरी ओर अंचल के कलाकारों को विभाग के पास बजट होते हुए भी उनके हक का चंद करोड़ नही दे रही है। कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष इस पर चुप्पी साधे आयोजनों, महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करने में मशगूल हैं। अगर यह भुगतान समय पर नही हुआ, तो सभी कलाकारों सहित भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सख्त कदम उठाएगा।